CG: एक नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की शुरूआत होगी। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू…
एक नवंबर से रायपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की शुरूआत होगी। गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कई राज्यों के सिस्टम का अध्ययन कर छत्तीसगढ़ में बेहतर कार्ययोजना बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस समय रायपुर में आईजी और एसएसपी को मिलाकर दो आईपीएस लॉ एंड आर्डर संभाल रहे हैं। मगर पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अब आईपीएस अधिकारियों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी। इसी तरह राज्य पुलिस सेवा के भी करीब बारह से अधिक अधिकारियां को अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पदस्थ किया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य कैबिनेट की बैठक में इसके लिए प्रस्ताव पारित हो चुका है। इस प्रणाली के तहत सीनियर पुलिस अधिकारी दंड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत कई मामलों में सीधे कार्रवाई कर सकेंगे।