Home देश “अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत में बिजनेस का जोश हाई, अगस्त में...

“अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत में बिजनेस का जोश हाई, अगस्त में 20,000 से ज्यादा नई कंपनियां हुईं रजिस्टर”

20
0

“अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत में बिजनेस का जोश हाई, अगस्त में 20,000 से ज्यादा नई कंपनियां हुईं रजिस्टर”

एक तरफ जहां अमेरिका के साथ चल रहे टैरिफ वॉर को लेकर चिंता का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था से बेहद उत्साहजनक खबरें आ रही हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ के बावजूद, भारत में कारोबारी गतिविधियों की रफ्तार न सिर्फ बनी हुई है, बल्कि और तेज हो गई है. कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था बाहरी झटकों को झेलने के लिए मजबूत है और देश में बिजनेस का माहौल सकारात्मक बना हुआ है. अगस्त में हुईं रिकॉर्ड-तोड़ रजिस्ट्रेशन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2025 में देश में नई कंपनियों और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) के पंजीकरण में जबरदस्त उछाल देखने को मिला.

नई कंपनियां: अगस्त में करीब 20,170 नई कंपनियों का रजिस्‍ट्रेशन हुआ. ये पिछले साल अगस्त के मुकाबले 37% की शानदार बढ़ोतरी है. यह लगातार आठवां महीना है जब कंपनियों के पंजीकरण में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है.

नई LLP: लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) के पंजीकरण में भी सालाना आधार पर 22% की बढ़ोतरी हुई और ये 6,939 पर पहुंच गया. ये आंकड़े दिखाते हैं कि देश में उद्यमिता की भावना मजबूत हो रही है और नए लोग बिजनेस की दुनिया में कदम रख रहे हैं.

क्यों है बिजनेस का जोश इतना हाई? इस उत्साह के पीछे दो बड़े कारण हैं:

1. दमदार GDP ग्रोथ राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय अर्थव्यवस्था ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में 7.8% की दर से विकास किया है, जो दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेज है.

कृषि क्षेत्र: कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों ने 3.7% की ग्रोथ दर्ज की.

इंडस्ट्री: मैन्युफैक्चरिंग (7.7%) और कंस्ट्रक्शन (7.6%) जैसे क्षेत्रों ने मिलकर 7.5% की शानदार ग्रोथ दिखाई.

सर्विस सेक्टर: देश की रीढ़ माना जाने वाला सर्विस सेक्टर 9.3% की दर से बढ़ा. ये मजबूत GDP ग्रोथ दिखाती है कि देश में मांग बनी हुई है, जो नए व्यवसायों को शुरू करने के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाती है.

2. सरकार के नीतिगत सुधार सरकार लगातार कारोबारी माहौल को और बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है.

GST में सुधार: छोटे व्यवसायों की मदद के लिए वस्तु एवं सेवा कर (GST) में लगातार सुधार किए जा रहे हैं. जीएसटी काउंसिल की मौजूदा बैठक में भी टैक्स स्लैब को दो स्तरीय बनाने पर विचार हो रहा है, जिससे 150 से ज्यादा प्रोडक्ट्स पर टैक्स कम हो सकता है. टैरिफ के बावजूद भरोसा कायम ये आंकड़े इस बात का भी संकेत हैं कि अमेरिकी टैरिफ के बावजूद, भारतीय उद्यमियों का अपनी अर्थव्यवस्था पर भरोसा कायम है. उनका फोकस सिर्फ अमेरिकी बाजार पर नहीं, बल्कि भारत के विशाल घरेलू बाजार और अन्य वैकल्पिक बाजारों पर भी है.

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. अगस्त 2025 में कितनी नई कंपनियां रजिस्टर हुईं?

जवाब: कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के अनुसार, अगस्त 2025 में लगभग 20,170 नई कंपनियां और 6,939 नई LLP रजिस्टर हुईं.

2. भारत की GDP ग्रोथ रेट कितनी है?

जवाब: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के अनुसार, अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8% रही.

3. क्या अमेरिकी टैरिफ का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा?

जवाब: असर पड़ेगा, खासकर निर्यात पर आधारित उद्योगों पर. लेकिन, ये आंकड़े दिखाते हैं कि भारत की घरेलू अर्थव्यवस्था इतनी मजबूत है कि वो इन बाहरी झटकों के असर को काफी हद तक कम कर सकती है.

4. LLP क्या होता है?

जवाब: LLP का मतलब लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप है. यह बिजनेस का एक ऐसा मॉडल है जिसमें पार्टनरशिप के फायदे (आसान नियम) और कंपनी की तरह सीमित देनदारी, दोनों मिलती हैं.

5. सरकार छोटे व्यवसायों की मदद के लिए क्या कर रही है?

जवाब: सरकार छोटे व्यवसायों की मदद के लिए GST के नियमों को लगातार सरल बना रही है. जीएसटी काउंसिल की मौजूदा बैठक में भी टैक्स की दरों को कम करने और स्लैब को बदलने पर विचार किया जा रहा है.

(ताजा खबरों के लिए आप हमारे WhatsApp Channel को सब्सक्राइब जरूर करें)