Home छत्तीसगढ़ RAIPUR “Heavy Rainfall: बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल. हवाओं का बदला रुख,...

“Heavy Rainfall: बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल. हवाओं का बदला रुख, IMD ने बताया क्यों देशभर में हो रही भारी बारिश?”

19
0

“Heavy Rainfall: बंगाल की खाड़ी में बढ़ी हलचल. हवाओं का बदला रुख, IMD ने बताया क्यों देशभर में हो रही भारी बारिश?”

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अगले छह दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है.

बारिश की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. पिछसे कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. मौसम विभाग अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण मौसम के मिजाज में अचनाक बदला आया है. यही वजह है कि अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है.

>देश के अलग-अलग राज्यों में हो रही बारिश बारिश को लेकर<

आईएमडी (IMD Alert)  ने बड़ा अपडेट दिया है. मौसम विभाग अनुसार, अचानक से मौसम में हुए बदलाव की वजह हवा के अनुकूल रुख और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण भारी बारिश का दौर जारी है. पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

पश्चिम बंगाल में भारी बारिश पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे निचले इलाकों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर बंगाल में सक्रिय है. यही वजह है कि शनिवार सुबह तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भीषण वर्षा हो सकती है. वहीं दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कूच बिहार जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में रविवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं उत्तर बंगाल के कई स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने के साथ ही मध्यम बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में 3 दिन का अलर्ट मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में हुगली, हावड़ा उत्तर और दक्षिण 24 परगना के साथ ही पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर के अलावा झारग्राम जिलों समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. दक्षिण बंगाल में एक या दो स्थानों पर बिजली चमकने के साथ ही हल्की बारिश होने का अनुमान है.

उत्तर बंगाल में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सक्रिय रहने का दावा मौसम विभाग की तरफ से किया गया है. उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और अलीपुरद्वार जिलों में अधिकतर स्थानों पर बहुत हल्की से मध्यम वर्षा हुई, लेकिन इसके अलावा कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुई है.

पिछले 24 घंटे में टूटा रिकॉर्ड मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक बारिश हुई है. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में 107 मिमी बारिश जलपाईगुड़ी में दर्ज की गई. इसके अलावा अलीपुरद्वार में 43 मिमी बारिश दर्ज की गई.