CG: ‘उरला में बोर से मिली लाश, हत्या की आशंका जताई गई, पुलिस जांच और शिनाख्त जारी”
रायपुर: शहर के उरला थाना इलाके में उस वक़्त सनसनी फ़ैल गई जब कुछ लोगों ने बोर में बंद एक लाश देखी। इसकी सूचना फ़ौरन पुलिस को दी है। सूचना पाकर पुलिस भी एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची और पंचनामें की कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए अस्पताल रवाना किया। जानकारी के मुताबिक यह शव उरला थाना क्षेत्र के मैटल पार्क इलाके से बरामद की गई है। पुलिस ने आसपास के इलाके के लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई है। मृतक की शिनाख्त के लिए गुमशुदा रिपोर्ट को खंगाला जा रहा है।