”CG: कबीरधाम जिले के रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के कोहड़िया गांव में दर्दनाक घटना, जहां पिता और पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत ..”
बाप बेटे की करंट से मौत: कबीरधाम जिले के रणवीरपुर चौकी क्षेत्र के कोहड़िया गांव में दर्दनाक घटना हुई. जहां पिता और पुत्र की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई. पिता पुत्र की पहचान जहरु निषाद और श्रवण निषाद के तौर पर हुई है. दोनों का शव गांव के ही विशाल पटेल के खेत से बरामद किया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
पुलिस के मुताबिक ग्राम कोहड़िया निवासी विशाल पटेल ने अपने खेत में हो रही फसल चोरी से परेशान था.इस वजह से उसने अपने खेत में करंट बिछाया था.ताकि चोर और मवेशियों को दूर रखा जा सके.लेकिन दुर्भाग्य से करंट की चपेट में गांव के ही पिता और पुत्र आ गए.
फसल चोरी होने से बचाने किसान ने बिछाया था तार: सुबह पुलिस को सूचना मिली कि विशाल पटेल के खेत में दो लाश पड़ी हुई है.सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची शव का पहचान श्रवण निषाद और जहरू निषाद निवासी ग्राम कोहड़िया के रूप में हुई. दोनों बाप-बेटा हैं. जानकारी मिली है कि खेत के मालिक ने अपने खेत में करंट का तार लगा रखा था, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. जांच में मौत का कारण करंट से होने का पता चलता है. तो मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी पर कार्रवाई होगी.
खेत मालिक ने बिछाया था करंट : विशाल पटेल ने खेत में फसलों की हो रही चोरी और मवेशियों से बचाने रात में हाई वोल्टेज करंट का तार बिछाया गया था. सुबह जब खेत का मालिक अपने खेत गया तो गांव के ही श्रवण निषाद और उसके पिता जहरू निषाद की लाश खेत के अंदर पड़ी थी. जिसके बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर मामले की जांच कर रही है.