Traffic: दुर्ग जिले की पुलिस को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य, पिछले 6 माह हुई 130 सड़क दुर्घटना, 132 लोगों की मौत ..
Traffic Challan: दुर्ग जिले की पुलिस को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ड्यूटी स्थल या दफ्तर जा रहे हैं तो हेलमेट लगाकर ही आना है।
दुर्ग जिले की पुलिस को अब हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। ड्यूटी स्थल या दफ्तर जा रहे हैं तो हेलमेट लगाकर ही आना है। बाइक सवार पुलिस कर्मी ड्यूटी पर बिना हेलमेट के पहुंचता है तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई होगी। साथ ही अनुशासनहीनता के दायरे में विभागीय कार्रवाई भी होगी। यह आदेश दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस की ठोस पहल है। क्योंकि पुलिसवाले हेमलेट पहनेंगे तो जनता के बीच संदेश अच्छा जाएगा। पुलिस ने बताया कि पिछले 6 माह हुई 130 सड़क दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से 132 लोगों की मौत हुई है। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने हादसे को रोकने और आम लोगों में पुलिस की छवि सुधारने के लिए कवायद शुरू की है। दुर्ग जिले में करीब 2064 पुलिस बल है। इनमें कई पुलिस कर्मी बिना हेलमेट पहने वाहन चलाते हैं। विगत कुछ माह पूर्व बगैर हेलमेट पहने वाहन चलाने पर कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। इससे सबक लेते हुए अब पुलिसकर्मियों के लिए हेमलेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया।
चालान के साथ होगी विभागीय कार्रवाई: पुलिस अधिकारियों का कहना है कि थाना हो या दफ्तर ड्यूटी के दौरान सभी प्रकार के दोपहिया वाहन चलाने वालों को हेमलेट पहनना होगा। बिना हेलमेट पकड़े गए तो उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 129/194 (डी), 210 (बी) के तहत प्रकरण दर्ज कर चालानी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आदेश का उल्लंघन करने पर अनुशासहीनता के दायरे में आएगा। इस पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
- 6 माह में 130 हादसों में हेलमेट नहीं पहनने से 132 की मौत।
- धारा 129/194 (डी), 210 (बी) के तहत होगी कार्रवाई।