Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON जुआ-सट्टा के खिलाफ की गई कार्यवाही, 10 प्रकरण में 10 आरोपियों को...

जुआ-सट्टा के खिलाफ की गई कार्यवाही, 10 प्रकरण में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी ..

11
0

जुआ-सट्टा के खिलाफ की गई कार्यवाही।

 जिले भर में चलाये जा रहे अभियान के तहत की गई कार्यवाही।

 10 प्रकरण में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

 आरोपियों के कब्जे से 8800/- रूपये नगद एवं 12 नग सटा-पट्टी बरामद।

 थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, डोंगरगढ़ एवं ओपी चिखली, सुरगी पुलिस की सख्त कार्यवाही।

 छत्तीसगढ़ जुआ/सट्टा (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।

 यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे अवैध जुआ/सट्टा के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 23.08.2025 को थाना प्रभारियों को सट्टा खाइवालों सहित अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष अभियान के अंतर्गत पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत् थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से नगदी रकम 1900/-रूपये व 02 नग सट्टा पट्टी जप्त, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास से नगदी रकम 1790 /-रूपये व 02 नग सट्टा पट्टी जप्त। थाना लालबाग पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 950/-रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी जप्त, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 1000/-रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी 180/-रूपये जप्त। डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 02 प्रकरण में 02 आरोपी के पास नगदी रकम 1420/- रूपये व 02 नग सट्टा पट्टी जप्त, ओपी चिखली पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी के पास से नगदी रकम 600/-रूपये व 01 नग सट्टा पट्टी जप्त, सुरगी पुलिस द्वारा 01 प्रकरण में 01 आरोपी से नगदी 1140/-रूपये व 1 नग सट्टा पट्टी जप्त। इस प्रकार जिले में आज दिनांक 23.08.2025 को कुल 10 प्रकरणों में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8800/- रूपये नगद एवं 12 नग सटा-पट्टी बरामद कर सभी आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।