Home देश “झारखंड विधानसभा का सत्र आज से, उठ सकती है दिशोम गुरु को...

“झारखंड विधानसभा का सत्र आज से, उठ सकती है दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग”

13
0

“झारखंड विधानसभा का सत्र आज से, उठ सकती है दिशोम गुरु को भारत रत्न देने की मांग”

झारखंड विधानसभा का पूरक मानसून सत्र शुक्रवार (22 अगस्त 2025) से शुरू हो रहा है. 28 अगस्त तक चलनेवाले सत्र में 4 कार्य दिवस होंगे. सत्र के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट सदन में रखा जायेगा.

अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार करीब 4 हजार करोड़ की मांग सदन से कर सकती है.

दिशोम गुरु शिबू सोरेन और रामदास को याद करेगा सदन मानसून सत्र के दौरान ही 3 अगस्त को दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन हो गया था. इस कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. पूरक मानसून सत्र में स्व दिशोम गुरु शिबू सोरेन और शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन को सदन याद करेगा.

पहले दिन वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट होगा पेश चार हजार करोड़ रुपए की मांग कर सकती है हेमंत सोरेन सरकार अतिवृष्टि से किसानों को नुकसान पर 26 को चर्चा संभव कार्यमंत्रणा समिति ने चर्चा पर दी थी सहमति पिछले मानसून सत्र में विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति ने किसानों को राहत देने के लिए इस पर चर्चा कराने पर सहमति दी थी. पक्ष-विपक्ष की ओर से प्रस्ताव आया था कि इस विषय पर विशेष चर्चा हो. सत्र के दौरान सरकार विधेयक भी लेकर आ सकती है. निजी तकनीकी संस्थानों में शुल्क को नियंत्रित करने के लिए विधेयक लाने की तैयारी है.