राजनांदगांव: ओव्हर टेक करने की बात को लेकर आरोपी द्वारा तलवार से वार कर प्रार्थी को पहुॅचाया चोट, मारपीट एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज ..
👉 ओव्हर टेक करने की बात को लेकर आरोपी द्वारा तलवार से वार कर प्रार्थी को पहुॅचाया चोट।
👉 आरोपी मिथलेश पाण्ड्या को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त तलवार को पुलिस ने किया जप्त।
👉 प्रकरण के अन्य आरोपी घटना कारित कर सकुनत से है फरार है।
👉 फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
👉 मिथलेश पाण्ड्या आद्तन बदमाश प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व थाना बसंतपुर में मारपीट एवं हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज है।
👉 आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने बाद किया जिला जेल राजनांदगांव दाखिल।
👉 नाम आरोपी – मिथलेश पाण्डया पिता विनोद पाण्ड्या निवासी प्रभातनगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव।
मामले का संक्षिप्त विवरण – इस प्रकार है कि प्रार्थी द्वारा दिनांक 18.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.08.2025 के रात्रि 10ः30 बजे होटल अवाना के पास गाडी ओव्हर टेक करने के नाम पर मिथलेश पाण्डया व राहुल इसे अश्लील गाली गुप्तार कर जान से खतम करने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर अपने पास रखे धारदार हथियार से इस पर वार किया जिससे इसके चेहरे में दाहिने हिस्से में चोट लगा तथा बीच बचाव करने आया इसका भाई के बाये हाथ में चोट लगा है। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 296,351(2),115(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन पर श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर आरोपीयों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश प्राप्त होने पश्चात थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी के निश्चित ठिकानो पतासाजी कर आरोपी मिथलेश पाण्ड्या पिता स्व0 विनोद पाण्डया निवासी प्रभात नगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया गया तथा आरोपी मिथलेश पाण्ड्या के कब्जे से घटना में एक नग तलवार जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशयल रिमाण्ड पर भेजा गया। माननीय न्यायायल से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। प्रकरण के अन्य आरोपी राहुल घटना कारित कर सकुनत से फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
आरोपी मिथलेश पाण्ड्या पिता स्व0 विनोद पाण्ड्या निवासी प्रभातनगर राजनांदगांव थाना बसंतपुर का निवासी है जिसके विरूद्व थाना बसंतपुर में निम्न अपराध पंजीबद्व है। ?
01. अपराध क्रमांक 90/16 धारा 341,294,324,506,34 भादवि0
02. अपराध क्रमांक 167/20 धारा 294,323,324 506,34 भादवि0
03. अपराध क्रमांक 298/16 धारा 294,323,506,34 भादवि0व
04. अपराध क्रमांक 305/19 धारा 294,506-बी, 34 भादवि0
05. अपराध क्रमांक 200/21 धारा 294,365,307,34,201 भादवि0
06. अपराध क्रमांक 297/21 धारा 294,323,506,427,34 भादवि0
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, सउनि. डेजलाल माण्डले, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, म0प्र0आर0 मेनका साहू आरक्षक अतहर अली एवं जामिन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।