Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON CG: कवर्धा जिले में डबल मर्डर का दिल दहला देने वाला एक...

CG: कवर्धा जिले में डबल मर्डर का दिल दहला देने वाला एक मामला, युवक ने अपने ही पिता और बुआ को लोहे के हथियार से हमला कर मौते के घाट उतार दिया .. 

6
0

CG: कवर्धा जिले में डबल मर्डर का दिल दहला देने वाला एक मामला, युवक ने अपने ही पिता और बुआ को लोहे के हथियार से हमला कर मौते के घाट उतार दिया .. 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में डबल मर्डर का दिल दहला देने वाला एक मामले सामने आया है. यहां जमीन के लालच में एक युवक ने अपने ही पिता और बुआ को लोहे के हथियार से हमला कर मौते के घाट उतार दिया और फिर पुलिस के पास पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. पूरा मामला जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्दौरी का है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.  घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

जानकारी के मुताबिक आरोपी रामकुमार काठले का अपने पिता नारायण काठले से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. रविवार की रात इसी बात को लेकर आरोपी ने पिता और बुआ धरमिन बाई पर सब्बल से हमला कर दोनों की मौके हत्या कर दी.

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सीधे पिपरिया थाने पहुंचा और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.