Home छत्तीसगढ़ RAIPUR CG: केलों बांध में युवक के डूबने की आशंका, सब इंजीनियर के...

CG: केलों बांध में युवक के डूबने की आशंका, सब इंजीनियर के बेटे सुशांत प्रधान की तलाश जारी, चेहरा धोते वक्त युवक डेम में हुआ लापता ..

7
0

CG: केलों बांध में युवक के डूबने की आशंका, सब इंजीनियर के बेटे सुशांत प्रधान की तलाश जारी, चेहरा धोते वक्त युवक डेम में हुआ लापता ..

रायगढ़: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां के केलों बाँध में एक युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। वह देर शाम अपने दोस्तों के साथ कार में बांध की तरफ घूमने निकला हुआ था। इसी दौरान वह डेम के नीचे चेहरा धोने उतरा था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा लापता युवक का नाम सुशांत प्रधान है। वह लोकनिर्माण विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर ध्रुव प्रधान के बेटे है। फ़िलहाल कोतवाली पुलिस ने सुशांत की तलाश शुरू कर दी है।