क्या है पूरा मामला ? आपको बता दें कि सरकंडा क्षेत्र के मोपका गार्डन सिटी निवासी स्वरित सिंह को गुरुवार को कोनी पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे स्वरित सिंह ने हथकड़ी खिसकाकर पुलिसकर्मियों को चकमा दे दिया और थाने से भाग निकला. इस घटना के बाद थाने में हड़कंप मच गया. आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने शहर के सभी थानों को सतर्क कर दिया. कोनी थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक बालेश्वर तिवारी की शिकायत पर स्वरित सिंह के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है. पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.