CG: मोबाइल नंबर ब्लाक किया तो चाकू मार कर दी हत्या, युवती की हत्या के प्रकरण का राजफाश ..
छत्तीसगढ़ के कुसुमी में युवक ने धारदार हथियार से एक युवती की हत्या कर दी। युवक ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि युवती उससे बात नहीं करना चाहती थी और उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था। यह घटना कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम हर्री में हुई। पीड़िता के पिता मनरूप लकड़ा ने पुलिस को बताया कि 12 अगस्त की सुबह वह खेत में काम करने गया था। दोपहर में घर लौटकर भोजन करने के बाद भैंसों को चराने चला गया था। इस दौरान उसकी बेटी हेमंती लकड़ा (22) घर में अकेली थी। शाम करीब पांच बजे जब वह लौटा तो उसने देखा कि बेटी खून से लथपथ पड़ी हुई है। उसके सीने पर चाकू से हमला किया गया था। मौके पर ही खून से सना चाकू पड़ा मिला।
परेशान होकर युवती किया नंबर ब्लॉक: मनरूप लकड़ा ने बताया कि गांव का चंदर सोनवानी (39) उसकी बेटी से जबरन बातचीत करने की कोशिश करता था। करीब 20 दिन पहले उसने हेमंती का गला दबाया था और मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया था। इससे परेशान होकर युवती ने आरोपित का नंबर ब्लॉक कर दिया और उससे दूरी बना ली थी। इसी से नाराज़ होकर आरोपित द्वारा मौका पाकर हत्या करने की आशंका जताई गई थी।
आरोपी ने कबूला जुर्म: हत्या के बाद आरोपित फरार हो गया था। पुलिस ने लगातार उसकी तलाश की और मुखबिर की सूचना पर 16 अगस्त को ग्राम उमको से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।