“CG: पुलिस ने शाहबाज अंसारी को आर्म्स एक्ट में किया गिरफ्तार ..”
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस चाकूबाजी पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में शनिवार को तोरवा पुलिस ने बटनदार स्प्रिंगदार चाकू की बिक्री करने वाले आरोपी शाहबाज अंसारी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से 12 नग धारदार चाकू जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र पर सरेआम चाकू से किया जानलेवा हमला उल्लेखनीय है कि, बीते दिन तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र पर सरेआम चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। गली से निकलते समय युवक की बाइक से टक्कर हुई थी। टक्कर के बाद बदमाशों ने पिता-पुत्र से मारपीट कर चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला है। घायल पिता-पुत्र का अस्पताल में इलाज जारी है।
चाकूबाजी से थर्राया रायपुर वहीं 4 जून को राजधानी रायपुर से चाकूबाजी की घटना सामने आई थी। आए दिन हो रही घटनाओं से राजधानी थर्रा गया है। इसी बीच एक बार फिर तेलीबांधा इलाके से चाकूबाजी का मामला सामने आया है जहां पर एक बदमाश ने युवक को दौड़ा- दौड़ा कर चाकू मारा। इस दौरान युवक के जांघ में चाकू लगने से युवक खून से लथपथ हो गया।
घायल का अस्पताल में हुआ इलाज मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी और पीड़ित युवक के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। जिसके बाद बदमाश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।