Home छत्तीसगढ़ RAIPUR ”CG: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ छत्तीसगढ़ में जमकर...

”CG: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ छत्तीसगढ़ में जमकर उठाया जा रहा है ..”

40
0

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ छत्तीसगढ़ में जमकर उठाया जा रहा है। सूर्यघर योजना से अपने घर को जगमगाने का काम किया है। इसमें सरकार ने उनका सहयोग किया। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का लाभ अब छत्तीसगढ़ के हर जिले, मोहल्ले और बस्ती तक पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। इस योजना ने न केवल लोगों के बिजली बिलों में भारी बचत कराई है, बल्कि पर्यावरण के संरक्षण में भी अहम योगदान दिया है। इस योजना की सबसे बड़ी खासिय यह है कि केंद्र सरकार की ओर से सीधी (सब्सिडी) प्रदान की जाती है, जिससे शुरुआती निवेश का बोझ काफी कम हो जाता है। सौर ऊर्जा के उपयोग से सालाना लगभग 3.5 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है, जो वातावरण को स्वच्छ और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।