Home छत्तीसगढ़ RAIPUR ”CG: रायपुर के ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को एक और बड़ी...

”CG: रायपुर के ड्रग्स तस्करी मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता, पुलिस के हत्थे चढ़ें 8 और ड्रग्स पेडलर्स ..”

7
0

पुलिस के हत्थे चढ़ें 8 और ड्रग्स पेडलर्स

रायपुर में पुलिस ने 8 और ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार, एक अन्य मामले में युवती सहित 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, आरोपियों के दूसरे राज्यों और इंटरनेशनल कनेक्शन उजागर.

रायपुर: राजधानी में पाकिस्तान से जुड़े ड्रग्स रैकेट के तार कई इलाकों तक फैले होने का राजफाश हुआ है। मामल में पहले से गिरफ्तार 11 तस्करों और पेडलरों की निशानदेही और उनके मोबाइल से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने 8 और पेडलरों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एक अन्य मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवती सहित तीन पेडलरों को पकड़ा है।

एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि ड्रग्स का सेवन और बिक्री करने के आरोप में टिकरापारा ताजनगर निवासी मुजम्मिल खान उर्फ बाबा, राजेंद्र नगर निवासी छत्रपति अम्भोरे उर्फ ददु, मूलतः दरभंगा (बिहार) निवासी रितुराज ठाकुर, टिकरापारा गोकुल नगर निवासी हुसैन खान उर्फ मुर्गी, आजाद चौक निवासी फोरात अब्बास, सुंदर नगर निवासी शिशिर राय, कटोरातालाब निवासी संतोष धनवानी और गोलबाजार निवासी सैय्यद आसीफ अली को गिरफ्तार किया गया है। ये काफी लंबे समय से काम कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार पेडलर न केवल खुद सेवन करते थे, बल्कि पैसों की व्यवस्था के लिए उसकी बिक्री भी करते थे। आरोपियों के मोबाइल डेटा एनालिसिस में इंटर स्टेट कनेक्शन के साथ कई लोगों के इंटरनेशनल लिंक भी सामने आए हैं। पुलिस ने जांच के बाद ऐसे लोगों पर भी शिकंजा कसने की बात कही है।

दूसरे मामले में कोतवाली पुलिस ने टिकरापारा निवासी जाहिद, साहिल रजा और चांदनी चौक निवासी आफजिया अख्तर उर्फ मेहक को गिरफ्तार किया है। मेहक का नाम इससे पहले भी ड्रग्स तस्करी में सामने आ चुका है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई थी। तीनों को नेहरू नगर बूढ़ातालाब कंटेनर के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से छह ग्राम से ज्यादा हेरोइन जब्त की गई है।

पुलिस के अनुसार, पहले चरण की कार्रवाई में आरोपितों के कब्जे से 412.87 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), कई मोबाइल फोन, क्रेटा कार, तौल मशीन, सिल्वर रोल पेपर, हेरोइन पीने में इस्तेमाल जला हुआ नोट, एटीएम कार्ड और चेकबुक जब्त किए गए थे। बरामद हेरोइन की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई थी।