जिले में फार्मासिस्ट ग्रेड-2, ड्रेसर ग्रेड-1, ड्रेसर ग्रेड-2, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) एवं डार्करूम असिस्टेंट के कुल 90 पदों पर भर्ती हेतु 11 जुलाई 2025 तक विभागीय वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित समय सीमा में कार्यभार ग्रहण नहीं किए जाने के कारण, ड्रेसर ग्रेड-1 एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) पदों पर चयन सह प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। यह आदेश कार्यालयीन सूचना पटल पर चस्पा कर दिया गया है तथा जिले की वेबसाइटwww.raigarh.gov.inएवंhttps://cghealth.nic.in in पर भी अपलोड कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी के लिए उक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं।