Home छत्तीसगढ़ CG : सरगुजा जिले से एक चौकाने वाला मामला, मोबाइल चालने को...

CG : सरगुजा जिले से एक चौकाने वाला मामला, मोबाइल चालने को लेकर विवाद में भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की हत्या ..

4
0

लखनपुर। सरगुजा जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सिर्फ मोबाइल चालने को लेकर विवाद में भाई ने अपनी शादीशुदा बहन की हत्या कर दी। लखनपुर थाना अंतर्गत कुन्नी चौकी क्षेत्र के लिपिंगी गांव में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपनी ही बहन की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

हत्या की वजह महज इतनी थी कि बहन ने देर रात में मोबाइल चलाने से भाई को टोका था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त कर ली है। आरोपी भाई ने अपराध मान लिया है।

जानकारी के अनुसार, लिपिंगी गांव निवासी मुनेश्वरी मझवार अपने बच्चों के साथ 5 अगस्त को अपने ससुराल से गांव में ही स्थित अपने मायके आई थी। रात में खाना खाने के बाद वह जमीन पर सो गई थी और उसका बड़ा भाई जयप्रकाश मझवार उसी कमरे में खाट पर लेटा हुआ मोबाइल चला रहा था। रात करीब 12.30 बजे मुनेश्वरी ने भाई को मोबाइल चलाने से मना करते हुए मोबाइल अपने पास रख लिया। सोती बहन को मार डाला इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। रात लगभग एक बजे गुस्से में भरे जयप्रकाश ने पास रखी कुल्हाड़ी से सोती हुई बहन के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह होने पर छोटे भाई स्मिथ मझवार ने चौकी कुन्नी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी ने हत्या करना स्वीकारा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराया गया।

आरोपी जयप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने हत्या करना स्वीकार किया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त टांगी भी बरामद की गई।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 103(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।