Home छत्तीसगढ़ CG : 8वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, तीन अपराधियों के...

CG : 8वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म, तीन अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज ..

5
0

सूरजपुर: जिले के चांदनी बिहारपुर थाना इलाके में तीन दोस्तों ने पास के गांव की एक महिला के सहयोग से आठवी कक्षा की बालिका के साथ धमकाकर अनाचार करने का मामला सामने आया है।

एसएसपी के निर्देश के बावजूद चांदनी पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में हीलाहवाला किए जाने पर कोतवाली सूरजपुर में तीनो आरोपितों के विरुद्ध जीरो में अपराध दर्ज कर प्रकरण की डायरी चांदनी थाने भेजी गई। इन तीनो मामलों में पीड़िता की पड़ोसी महिला की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।

चांदनी थाना इलाके के एक गांव की आठवी में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा के साथ एक युवक ने पिछले साल मई माह में जंगल ले जाकर दुष्कर्म किया था। उसके बाद उसके दोस्त ने घटना के चार दिन बाद और एक अन्य दोस्त ने 11 अगस्त को छात्रा के साथ दुष्कर्म किया था। तीनो घटनाओं में आरोपितों ने किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी देकर उसे भयभीत कर दिया था। तीसरी घटना में पीड़ित छात्रा रातभर गायब थी। उसके घर लौटने पर पूछताछ में स्वजनो को घटना की पूरी जानकारी मिली।

घटना की जानकारी मिलने से व्यथित स्वजनो ने गांव के ही शिक्षक को पूरी बात बताई। उसके बाद स्कूल पहुंची छात्रा ने एक शिक्षिका को आपबीती सुनाई। इसकी जानकारी जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल को होने पर उन्होंने पीड़िता नाबालिग छात्रा को बुलाकर 31 जुलाई को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

काउंसलिंग में पीड़िता ने सुनाई आपबीती जहां काउंसलिंग के दौरान पीड़ित छात्रा ने उसके साथ घटित हैवानियत की पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि करीब सवा साल पहले वह पड़ोस के गांव स्थित अपने ननिहाल गई थी। जहां तीनों आरोपित दोस्त मछली लेने आए घे। उसी दौरान उसकी जान पहचान उनसे हुई थी। उसके बाद सात मई 2024 को उसकी पड़ोसी महिला के जरिए पड़ोसी गांव के रवि नामक युवक ने उससे मोबाइल पर बात कर उसे बुलाया था।

उसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर उसे किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी प्रकार चार दिन बाद 11 मई को रवि के दोस्त रघुबीर ने भी पड़ोसी महिला के जरिए बुलाकर दुष्कर्म कर धमकी दी थी। वह भयवश चुप थी। इसके बाद गत वर्ष 11 अगस्त को उसकी पड़ोसी महिला की मदद से नवल नामक युवक ने दुष्कर्म किया था।

एसएसपी के आदेश के बाद भी दर्ज नहीं किया केस जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के मुताबिक काउंसलिंग के बाद कार्रवाई के लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया। उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी गई। एसएसपी ने संबन्धित थाने में एफआईआर दर्ज कराने को कहा। वहीं उन्होंने चांदनी थाना प्रभारी को मामले में अपराध दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करने निर्देशित किया।

पीड़ित छात्रा व स्वजन एक अगस्त को चांदनी थाना गए तो कहा गया कि आज साहब नहीं है कल आना। दो अगस्त को पीड़ित परिवार को दिनभर थाने में बिताए रखा गया, लेंकिन रिपोर्ट नहीं लिखी गईं। वहीं अंबिकापुर जाकर शिकायत करने को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई।

सूरजपुर में दर्ज हुआ केस इस पर 3 अगस्त को जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने पीड़ित छात्रा और उसके स्वजनो को सूरजपुर बुलाकर एडिशनल एसपी को उक्ताशय की जानकारी दी। उसके बाद कोतवाली थाना सूरजपुर में आरोपितो के विरुद्ध जीरो में अपराध दर्ज किया गया। प्रकरणों की अग्रिम विवेचना के लिए केस डायरी चांदनी पुलिस को भेजी गई।

दुष्कर्म के तीन अलग अलग अपराध दर्ज पीड़िता के साथ तीन दोस्तो द्वारा अलग अलग दुष्कर्म किए जाने के मामले में पहली घटना पर रवि और दूसरी घटना के मामले में रघुबीर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376(2)(एन) व पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अलग अलग अपराध दर्ज किया गया। वही तीसरी घटना में आरोपित नवल के विरुद्ध बीएनएस की धारा 351(2), 64(2)(एम) व पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

एसएसपी ने गिरफ्तारी के लिए गठित की टीम एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एक विशेष टीम बनाकर आरोपितो की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीनों युवकों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इधर पीड़ित छात्रा को फिलहाल सखी सेंटर में रखा गया है।