Home छत्तीसगढ़ RAJNANDGAON राजनंदगांव के एक बैंक में कर्मचारी द्वारा करोड़ों के फ्रॉड का मामला…

राजनंदगांव के एक बैंक में कर्मचारी द्वारा करोड़ों के फ्रॉड का मामला…

9
0

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक बैंक कर्मचारी और उसकी पत्नी ने 43 ग्राहकों के खातों से ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की. कर्मचारी ने फर्जी लोन और नेट बैंकिंग के जरिए रकम अपनी पत्नी और मां के खातों में ट्रांसफर की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कार, मोबाइल, लैपटॉप सहित कई सामान जब्त किया है.

छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव के एक बैंक में कर्मचारी द्वारा करोड़ों के फ्रॉड का मामला सामने आया है. यहां डोगरगढ पुलिस ने बैंक कर्मी उमेश गोरले सहित उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उमेश ने अपने ही बैंक में फर्जी लोन और ग्राहकों के बैंक खाते से पैसे का अनुचित तरीके से आहरण कर धोखाधड़ी की है.

उन्होंने 43 उपभोक्ताओं के बैक खातों से ढाई करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि एक्सिस बैक प्रबंधन व्दारा डोगरगढ़ थाने मे 26 जुलाई को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि बैंक कर्मी उमेश गोरले ने 2022 से 2025 के बीच बैंक में कार्य करते हुए 06 उपभोक्ताओं से एक करोड़ 06 लाख की धोखाधड़ी की है. शिकायत केबाद से फरार चल रहे आरोपी उमेश गोरलो सहित अपराध में सम्मलित उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ मे आरोपी ने 43 ग्राहकों से करीब ढाई करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की बात को स्वीकार किया है.

पूछताछ में आरोपी उमेश गोरले ने पुलिस को बताया कि वह विभिन्न खाता धारकों केआईडी पासवर्ड बनाकर,नेट बैकिंग अथवा चेक के माध्यम से एफडी अकाउंट से ओवर ड्राफ्ट के माध्यम से मन्नापूरम गोल्ड लोन एकाउंट में ट्रांसफर करता था. इसके बाद ठगी की रकम को अपनी मां और पत्नि के बैंक अकाउन्ट मे ट्रांफसर कर देता था. यानी बैंक अकाउन्ट मे पैसे आने की जानकारी पत्नी को रहती थी। पुलिस ने इनके पास से हुडंई क्रेटा कार, लेपटॉप, मोबाइल फोन, बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड को जब्त किया है और अग्रिम कार्यवाही के लिए न्यायालय मे प्रस्तुत किया है.