Home देश कैट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू

कैट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से रजिस्ट्रेशन शुरू

6
0

कॉमन एडमिशन टेस्ट कैट 2025 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ये नोटिफिकेशन न्यूजपेपर में जारी किया गया है, ऑफिशियल वेबसाइट पर फिलहाल अपडेट नहीं है, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स 21 आईआईएम सहित अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाले कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू होगी. कैट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 13 सितंबर निर्धारित की गई है. जो उम्मीदवार इस परीक्षाणओ में शामिल होना चाहते हैं वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

कैट 2025 की परीक्षा 30 नवंबर 2025 को होगी जो तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित होगी. एडमिट कार्ड 5 नवंबर से 30 नवंबर तक डाउनलोड कर सकेंगे. कैट का रिजल्ट जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. कैट एग्जाम के लिए देश भर के लगभग 170 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों मं किया जाएगा. अभ्यर्थियों को उनकी प्राथमिकता के अनुसार किन्हीं पांच एग्जाम सेंटर का सलेक्शन करने का ऑप्शन दिया जाएगा.