Home देश बीईओ थप्पड़कांड BJP के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज, घटना...

बीईओ थप्पड़कांड BJP के मंडल अध्यक्ष के खिलाफ FIR दर्ज, घटना के 16 दिन बाद पुलिस ने लिया एक्शन

6
0

मध्य प्रदेश के भिंड के मेहगांव ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) राजवीर शर्मा थप्पड़काण्ड के मामले में आखिरकार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने जाँच के बाद बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पर शासकीय कार्य मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने एफआईआर घटना के 16 दिन बाद कांग्रेस के आंदोलन की चेतावनी के एक दिन पहले की है.

ये है मामला
मामला 10 जुलाई का है, जब सीएम राइस स्कूल में गुरुपूर्णिमा कार्यक्रम चल रहा था. जिसमे मुख्य अतिथि के रूम में मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री राकेश शुक्ला के साथ बीजेपी के मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा ने अचानक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजवीर शर्मा को सार्वजनिक रूप से थप्पड़ जड़ दिया.

घटना के दूसरे दिन जब स्कूल के छात्र और स्टाफ बीईओ राजवीर शर्मा को भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर भेंट कर रहे थे उसी दौरान बीईओ राजवीर अचानक फूट-फूटकर रो पड़े. उन्होंने छात्रों को पूरी आप बीती बताई. कार्यक्रम में सभी की मौजूदगी में उन्होंने रोते हुए कहा कि उनका बेटा होता तो बदला लेता. बीईओ के रोने का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था.

BEO ने लगाए थे ये आरोप
इस घटना में बीईओ राजवीर शर्मा का कहना है कि स्कूल से सीसीटीवी फुटेज मांगे गए तो स्कूल प्राचार्य के द्वारा राजनीतिक दवाब के चलते घटना की फुटेज न देते हुए उसे डिलीट करवा दिया गया. बीईओ ने आरोप लगाया कि मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा पिछले कई महीनों से उनसे अनैतिक और नियम विरुद्ध कार्य करवाने के लिए दबाव बना रहे थे. साथ ही “टेरर टैक्स” के नाम पर हर महीने 20 हजार रुपए की मांग कर रहे थे, जिसे बीईओ ने कई बार ठुकरा दिया था.8520/€