Home छत्तीसगढ़ जेल में बंद कैदी ने धमकी देकर की 7.95 लाख रुपए की...

जेल में बंद कैदी ने धमकी देकर की 7.95 लाख रुपए की उगाही, दुर्ग लाया गया आरोपी फिर भेजा गया जेल

1
0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक जेल में बंद एक कैदी ने धमकी देकर 7.95 लाख रुपए का उगाही की है. शिकायत के बाद राजनांदगांव उप-जेल पहुंची दुर्ग पुलिस ने कैदी को प्रोटक्शन वारंट के तहत गिरफ्तार कर दुर्ग लेकर आई और पूछताछ के बाद एक नई धारा जोड़कर फिर जेल भेज दिया.

छत्तीसगढ़ के एक जेल में बंद कैदी द्वारा फिरौती वसूलने का चौंकाने वाले मामले ने दुर्ग पुलिस को भी हैरान कर दिया. करीब 8 लाख रुपए की फिरौती वसूलने वाले कैदी रवि विट्ठल ने जेल में बंद सह कैदी को जान से मारने की धमकी देकर उसके भाई से फिरौती वसूलने में सफल रहा.

उप-जेल राजनांदगांव में बंद कैदी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उगाही फिरौती
रिपोर्ट के मुताबिक उप-जेल राजनांदगांव में बंद कैदी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर जेल में बंद दूसरे बंदी के भाई को जेल से मोबाइल फोन के जरिए कॉल किया और जेल में बंद उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर 7.95 लाख रुपए की वसूली की. मामले के खुलासे के बाद दुर्ग पुलिस आरोपी कैदी को गिरफ्तार कर दुर्ग लेकर आई.

धमकी से घबराए भाई ने कैदी द्वारा मांगी गई फिरौती के 7.95 लाख रुपए पहुंचाए
जेल से उगाही करने के आरोपी कैदी रवि विट्ठल ने जेल में बंद सह कैदी के भाई से उगाही करने की धमकी देते हुए कहा कि अगर अपने भाई को बचाना चाहते हो तो हमारी मांगे पूरी करो. भाई को जान से मारने की मिली धमकी से घबराए भाई ने आरोपी कैदी द्वारा मांगी गई फिरौती के 7.95 लाख रुपए कैश में दिए.

ASP दुर्ग तंवर ने बताया कि उप जेल राजनांदगांव में बंद कैदी के भाई ने दर्ज लिखित शिकायत में बताया कि जेल में निरुद्ध उसके भाई को कैदी रवि विट्ठल व उसके 3 दोस्तों ने जान से मारने की धमकी देकर उसकी सलामती के लिए 7.95 लाख रुपए की फिरौती वसूली थी.