Home देश डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी में कई...

डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर लोकायुक्त की छापेमारी में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए

11
0

आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे के ठिकानों पर लोकायुक्त पुलिस की छापामारी में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जबलपुर और भोपाल में सरवटे की मां और भाई के नाम पर खरीदी गई करीब 6 करोड़ रुपये की संपत्तियां सामने आई हैं. देर रात तक चली कार्रवाई में एक बाघ की खाल भी मिली है. अभी बैंक लॉकर खोले जाना बाकी है, जिससे यह आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है. आशंका जताई जा रही है कि लॉकर से जेवर और जमीनों के दस्तावेज भी मिल सकते हैं.

भोपाल स्थित आवास से महंगी विदेशी शराब की 56 बोतलें भी जब्त की गई हैं. जांच में पता चला है कि सरवटे की मां के नाम पर 10 संपत्तियां हैं, जिनका मूल्यांकन किया जा रहा है. गौरतलब है कि जगदीश सरवटे पिछले ढाई वर्षों से जबलपुर में तैनात थे. लोकायुक्त की कार्रवाई बुधवार को भी जारी है.