Home छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के एक प्राइमरी स्कूल में चल रहा है कॉलेज! 8 वर्षों...

दंतेवाड़ा के एक प्राइमरी स्कूल में चल रहा है कॉलेज! 8 वर्षों से न बिल्डिंग बनी न छात्रावास

5
0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में पिछले 8 वर्षों से हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय संचालित हो रहा है. चौंकाने वाली बात यह है कि प्राथमिक स्कूल में कॉलेज के संचालन से छोटे बच्चों को खेलने तक की जगह नहीं मिलती है।

साल 2017 में पंजीकृत हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय का संचालन बाजारपारा कटेकल्याण में स्थित चार छोटे कमरों में संचालित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में हो रहा है. प्राइमरी स्कूल में कम जगह होने से कुल स्वीकृत 270 सीटों वाले कॉलेज में सिर्फ 89 छात्र पढ़ रहे हैं.

8 सालों में न कॉलेज की इमारत बन सकी और न छात्रों के लिए बन सका छात्रावास
गौरतलब है स्कूल में संचालित हो रहे हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय के लिए छ्त्तीसगढ़ सरकार ने 8 करोड़ की लागत से भवन और हॉस्टल निर्माण की योजना जरूर बनाई थी, लेकिन पिछले 8 सालों में न ही तो कॉलेज की इमारत बन सकी और न ही छात्रों के लिए छात्रावास बन सका है. हालत ये हैं कि अब ठेकेदार ने काम छोड़ दिया है.

हिड़मा माझी कॉलेज पर पहुंची news टीम, स्टाफ ने सुनाए हैरतअंगेज किस्से
प्राइमरी स्कूल में संचालित हो रहे हिड़मा माझी शासकीय महाविद्यालय पहुंची newsuyjhmn टीम ने कॉलेज और स्कूल टीचर से कॉलेज की दुर्दशा को लेकर बात की. एक ही स्कूल में संचालित हो रहे प्राइमरी स्कूल और कॉलेज को लेकर कॉलेज और स्कूल के स्टाफ से उनकी समस्याएं सुनी. कॉलेज स्टाफ ने बताया कि कॉलेज में स्टॉफ की हालत बेहद चिंताजनक है.