सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट की ओर से ईडी के खिलाफ की गई टिप्पणी के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव भूपेश बघेल ईडी की कार्यप्रणाली पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि ये जांच एजेंसी भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार के इशारे पर सिर्फ विपक्षी पार्टी के नेताओं और विपक्षी दलों की छवि खराब करने का काम करती है.
ED के एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसी राजनीति न करें. राजनीति का काम राजनीतिक लोगों को ही करने दिया जाए.
ED की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
भूपेश बघेल ने अपने बयान में आगे कहा कि राज्यसभा में पेश किए गए जवाब के अनुसार ED का सक्सेस स्ट्राइक रेट मात्रा एक फीसद ही है. उनकी कार्रवाई विपक्षी दल के नेताओं और विपक्षी पार्टियों की छवि खराब करने के लिए ही की जाती है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेताओं को तोड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है.