खरीफ मौसम में जिले के किसानों को उनकी मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न उर्वरकों के अवैध भंडारण, काला बाजारी आदि की जांच एवं नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा सतत् रूप से समितियों एवं व्यापारियों के गोदामों का जांच किया जा रहा है। जांच के दौरान पेंड्रा तहसील के अंतर्गत आमाडांड एवं झाबर में अवैध रूप से भंडारित 162 बोरी उर्वरक जप्त कर गोदाम सील किया गया। इसमें ग्राम आमाडांड निवासी शेर बहादुर ठाकुर के घर एवं दुकान से 84 बोरी एनपीके एवं डीएपी उर्वरक और ग्राम झाबर निवासी अभिषेक सोनी के गोदाम से 78 बोरी एनपीके एवं सुपर फास्फेट उर्वरक शामिल है। दोनों व्यापारियों के गोदाम एवं दुकान में अवैध रूप से भंडारित उर्वरक पाए जाने पर जप्त कर गोदाम सील किया गया है। यह कार्रवाई तहसीलदार पेंड्रा अविनाश कुजूर, उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर एवं उर्वरक निरीक्षक हेमंत कश्यप द्वारा की गई।