Home देश पवन सिंह-निरहुआ के बाद ‘हेलो कौन…’ वाले रितेश पांडे आज बने नेता,...

पवन सिंह-निरहुआ के बाद ‘हेलो कौन…’ वाले रितेश पांडे आज बने नेता, न BJP न कांग्रेस-RJD, ज्वाइन की ये पार्टी

15
0
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव है. सभी बड़ी पार्टियां अभी से प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं. राजनीतिक शख्सियत के अलावा कलाकार भी अपनी किस्मत राजनीति में आजमाना चाहते हैं. पवन सिंह और निरहुआ के बाद भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे अब नेता बन गए हैं. अपनी दमदार आवाज और शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर रितेश पांडे बिहार की राजनीति में एंट्री ले रहे हैं. उन्होंने ये घोषणा तो पहले कर दी थी, लेकिन ये साफ नहीं किया था कि वो किस पार्टी से चुनाम लड़ेंगे. अब वो किस पार्टी से नेतागिरी करेंगे, ये भी साफ हो गया है.
भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे न तो भारतीय जनता पार्टी का हाथ थाम रहे हैं. न कांग्रेस और न ही लालू यादव की आरजेडी. वो आज जन सुराज पारर्टी में शामिल हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि खुद प्रशांत किशोर पार्टी की सदस्यता दिलाई है.
रितेश पांडे पिछले काफी समय से कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा सीट पर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वह लोगों से लगातार मिल रहे हैं. उन्होंने खुद ऐलान करते हुए कहा कि वैसे तो वह कई वर्षों से जनता की सेवा करते आ रहे हैं लेकिन अगर जिम्मेदारी मिलेगी तो उसे अपना धर्म मानकर अपना जीवन जनसेवा में समर्पित कर दूंगा.

कौन हैं रितेश पांडे?

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित नामों में रितेश पांडे भी शामिल हैं. वह सिंगर और एक्टर दोनों हैं. 4 मई 1991 को बिहार के सासाराम में जन्में रितेश पांडे ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत साल 2014 में की थी. 14 मई 2021 को उन्होंने वैशाली पांडे के साथ शादी रचाई थी. उनका एक दो साल का बेटा भी है.

भभुआ को ही क्यों चुना?

रितेश पांडे ने भभुआ को ही क्यों चुना? ये भी लोगों के मन में सवाल है. दरअसल, भभुआ विधानसभा क्षेत्र ब्राह्मण बाहुल्य है. वह खुद भी ब्राह्मण जाति से आते हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट भरत बिंद ने बीजेपी उम्मीदवार रिंकी रानी पांडे को हराया था. हालांकि, इसी साल भरत बिंद ने पाला बदल लिया है. अब वह भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here