भाजपा के सीनियर नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी बीजेपी के नेता नहीं होंगे, तो पार्टी 2029 के लोकसभा चुनाव में 150 सीटें भी नहीं जीत पाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने स्पष्ट कहा कि बीजेपी को पीएम मोदी की जरूरत है न कि मोदी को भाजपा की. उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले 15-20 सालों तक मोदी ही पार्टी के केंद्रीय नेता और मुख्य चेहरा रहेंगे.
एएनआई को दिए इंटरव्यू में निशिकांत दुबे ने कहा, ‘मुझे 15-20 सालों तक मोदी ही नजर आ रहे हैं. अगर मोदी जी हमारे नेता नहीं हों तो भारतीय जनता पार्टी 150 सीट भी नहीं जीत पाएगी. साल 2029 चुनाव भी मोदी जी के नेतृत्व में लड़ना पड़ेगा, यह भारतीय जनता पार्टी की मजबूरी है. आज मोदी जी को भाजपा की आवश्यक्ता नहीं है. भाजपा को उनकी आवश्यक्ता है.’
निशिकांत दुबे का बयान क्यों अहम?
निशिकांत दुबे का यह बयान उस संदर्भ में आया, जिसमें सीएम योगी को लेकर सवाल पूछा गया था और दुबे ने कहा था कि अभी दिल्ली में सीट खाली नहीं है. दरअसल, निशिकांत दुबे का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब हाल ही में आरएसएस यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का यह बयान आया था कि 75 वर्ष की आयु के बाद नेताओं को पद छोड़ देना चाहिए. कांग्रेस ने इस बयान को पीएम मोदी से जोड़कर देखा था. बहरहाल, निशिकांत दुबे का पूरा इंटरव्यू अभी जारी नहीं हुआ है.
मोदी के चेहरे पर भाजपा का कब और कैसा प्रदर्शन
दरअसल, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2014, 2019 और 2024 के लोकसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन किया. 2014 में बीजेपी ने 282 सीटें जीतीं, जो 1984 के बाद किसी पार्टी की पहली पूर्ण बहुमत वाली सरकार थी. 2019 में पार्टी ने 303 सीटें हासिल कीं, जो मोदी की लोकप्रियता और विकासवादी एजेंडे का प्रतीक था. हालांकि, 2024 में बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जो बहुमत (272) से कम थीं, लेकिन एनडीए गठबंधन (292 सीटें) के साथ मोदी ने तीसरी बार सरकार बनाई. यह प्रदर्शन मोदी के करिश्माई नेतृत्व को दर्शाता है.