ग्वालियर जिले में एक रिटायर्ड फौजी ने एक पुलिसवाले को घूस मांगते कैमरे में कैद कर लिया, जो दिनदहाड़े 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था. वायरल वीडियो में ASI फौजी से 10 हजार रुपए रिश्वत मांगते हुए कैद हुआ है. कैमरे पर एएसआई फौजी से कहता है, 12 लाख रुपए नहीं दिख रहे हो, 10 हजार दिख रहे हैं, तो घूमो!
वीडियो में एएसआई पीड़ित से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगते हुए कैद हुआ है. बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा की हरकत का वीडियो पीड़ित ने मोबाइल से बनाया है. वीडियो में एएसआई कहता है, 12 लाख रुपया नहीं देख रहे हो. जो 10 हजार रुपए की चिंता कर रहे हो.
जो प्लॉट दिखाया गया उसकी जगह दूसरे प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई
रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले के असहोना निवासी रिटायर्ड फौजी मुन्नालाल ज्योतिषी का कहना है उन्होंने दो साल पहले पत्नी बेजती के नाम से बबलू बुंदेला की पत्नी रागिनी से 25X45 वर्ग फीट का प्लॉट 13 लाख 90 हजार रुपए में खरीदा था, लेकिन उनके साथ धोखा हो गया, उन्हें जो प्लॉट दिखाया गया उसकी जगह दूसरे प्लॉट की रजिस्ट्री कर दी गई.
ASI 12 लाख 50 हजार रुपए के चेक देने के बदले रिश्वत मांगने लगा
पीड़ित का आरोप है कि गलत प्लॉट ही नहीं, पूरी रजिस्ट्री भी गड़बड़ थी. उसके मुताबिक दबाव बनाने पर बबलू बुंदेला ने 13 लाख रुपए में से एक लाख रुपए तत्काल लौटा दिए, लेकिन शेष रकम 12 लाख 50 हजार रुपए का चेक देने वाला था, लेकिन वह चेक मामले की जांच कर रहे बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा ने बबलू से ले लिया.
पीड़ित फौजी के मुताबिक आरोपी बबलू बुंदेला से चेक लेकर मामले की जांच कर रहे एएसआई राजकुमार शर्मा ने चेक देने के बदले उससे रिश्वत मांगने शुरू कर दिए. फौजी ने एएसआई को रिश्वत मांगते कैमरे पर रिकॉर्ड कर लिया और एएसपी से मामले की शिकायत कर दी.
एएसपी ने मुरार थाना प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश दिए
पीड़ित के मुताबिक बबूला बुंदला द्वारा दिया गया 12 लाख 50 हजार का चेक देने के बदले एएसआई फौजी से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांगने लगा. फौजी ने इसकी शिकायत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कृष्ण लालचंदानी से शिकायत कर दी है. एएसपी ने पीड़ित की शिकायत पर मुरार थाना प्रभारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.