Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा खाद संकट का मुद्दा, राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा...

छत्तीसगढ़ विधानसभा में गूंजा खाद संकट का मुद्दा, राजस्व निरीक्षक भर्ती परीक्षा पर सदन में जोरदार हंगामा

14
0

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज से मानसून सत्र शुरू हो गया है. आज का सत्र काफी हंगामेदार रहा. प्रश्नकाल के दौरान विभागीय परीक्षा में अनियमितता का मुद्दा तो शून्यकाल के दौरान नेता-प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने राज्य में खाद-बीज संकट का मुद्दा उठाया.

सदन में उठाया गया राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में अनियमितता का मुद्दा
विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक राजेश मूणत ने राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में अनियमितता का मुद्दा उठाया गया. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा भी हुआ. विपक्ष ने इस सरकार में परीक्षा होने दोषियों को बचाने का आरोप लगाया. साथ ही भूपेश बघेल ने इस मामले को सीबीआई की जांच की मांग की. इसके बाद विपक्ष ने बहिर्गमन किया. मूणत ने पूछा क्या राजस्व निरीक्षक कुल कितने अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और प्रक्रिया क्या थी?

इसके जवाब में राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि परीक्षा की प्रक्रिया विधानसभा चुनाव से पहले हुआ. परिणाम आने के बाद शिकायत आया. जांच में पाया गया कि अनियमितता हुई है, रिश्तेदार एक साथ बैठे थे. इस मामले में EOW जांच कर रहा है. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सीजीपीएससी की तरह इसमें भी बड़ी जांच होगी. निचले स्तर तक जांच हो रही है…

राजेश मूणत ने रिपोर्ट में बताया जीटीए पत्नी जीजा, साली सब साथ बैठे दिखे फिर भी विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं हुई? जिसपर मंत्री टंक राम ने कहा कि दोषियों को सजा दिलाने के लिए जांच EOW को दी गई है. आने वाले सत्र से पहले इसपर कार्रवाई हो ये सुनिश्चित करेंगे.