भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी पवित्तर बटाला को अमेरिका में किडनैपिंग केस में गिरफ्तार किया गया है. अमेरिका की पुलिस ने बटाला के साथ-साथ अन्य सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बटाला को NIA ने मोस्ट वांटेड घोषित किया हुआ है.FBI ने अमेरिकी की पुलिस के साथ मिलकर सैन जोकिन काउंटी के 5 अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी की. ये छापेमारी एक गैंग से जुड़े किडनैपिंग और टॉर्चर केस के सिलसिले में की गई है.
पुलिस ने जिन 8 लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्तर सिंह, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह. इन सभी को सैन जोकिन काउंटी जेल में बंद किया गया है.
इन आरोपियों पर किडनैपिंग, टॉर्चर करने, गलत तरीके से बंदी बनाने, साजिश रचने समेत कई अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी जब्त किए हैं. पुलिस फिलहाल इन सभी गिरफ्तार आरोपियों से पूछताच कर रही है. आपको बता दें कि पुलिस की ये कार्रवाई समर हीट पहल के तहत की गई है. जिसका मकसद देशभर में हिंसक अपराधियों और गैंग से जुड़े लोगों को पकड़ना है.