दमोह जिले में एक बड़ा हादसा ग्रामीणों की समझदारी से टल गया. जिले में लगातार हो रही मानसूनी बारिश से नदियां और नाले लबालब पानी से भर गए हैं. बुधवार को एक नाले की पुलिया को पार कर रही यात्री बस उफनते नाले में गिर गई और बस नाले में बहने लगी, जिससे बस में सवार दो दर्जन यात्रियों की सांसें अटक गई.
दमोह समेत पूरे MP में मानसूनी बारिश जारी है.लगातार हो रही बारिश से सभी नाले-नदियां उफान पर हैं. ऐसे में दो दर्जन यात्रियों को लेकर पुलिया क्रॉस कर रही एक बस उफनते नाले में गिरकर बहने लगी. गनीमत ये रही कि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी यात्रियों की जान बच गई.
दुर्घटना की शिकार हुई यात्री बस नाला की पुलिया से गुजर रही थी
मामला इमलिया चौकी क्षेत्र की है, जहां दुर्घटना की शिकार हुई यात्री बस लकलका झापन मार्ग पर स्थित नाला की पुलिया से गुजर रही थी. नाला बारिश के पानी से पानी से लबालब था. यात्री बस चालक ने लापरवाही बरतते हुए पुलिया को पार करने लगा, लेकिन बस नाले के उफनते हुए पानी में बहने लग गया, जिससे मौके पर कोहराम मच गया.
मदद के लिए स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाला
रिपोर्ट के मुताबिक उफनते नाले के पानी में बस को बहता देख वहां से गुजर रहे राहगीरों और स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए और किसी तरह सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया.लोगों ने बताया कि बस वाला जबरन पुल पर से बस को पार कर रहा था इसलिए अनियंत्रित होकर बस पुलिया के नीचे उतर गई.
मध्य प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से जारी मूसलाधार बारिश के चलते नदियां और नाले के पानी उफान पर हैं, लेकिन राहगीर और वाहन चालक सावधानी बरतने की बजाय लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. नाले में बहा यात्री बस इसका बड़ा उदाहरण है.
बस यात्री जान बचाने के लिए पुलिया के पास लगे पेड़ पर चढ़ गए
बताया जाता है जब यात्री बस उपनते नाले में बहने लगा तो बस में सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए पुलिया करते पास लगे पेड़ पर चढ़ गए. हालांकि राहगीरों और स्थानीय लोगों मदद आगे आए तब जाकर बस में सवार लोगों की जान बची. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव राहत कार्य शुरू किया.