Home छत्तीसगढ़ सड़कें बन गईं गौशाला! बैकुंठपुर में हर दिन दे रहे सड़क हादसों...

सड़कें बन गईं गौशाला! बैकुंठपुर में हर दिन दे रहे सड़क हादसों को खुला न्योता

2
0

छत्तीसगढ़ के बैकुंठपुर जिला मुख्यालय, बैकुंठपुर की सड़कों पर बेसहारा मवेशियों, विशेषकर गायों का जमावड़ा अब एक बड़ी समस्या बन गई है. मुख्य मार्गों पर दिन-रात घूमती गायें न सिर्फ यातायात में बाधा बन रही हैं, बल्कि यही लगातार सड़क दुर्घटनाओं का कारण भी बन रही हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या की अनदेखी कर रहा है. हर दिन किसी न किसी वाहन की टक्कर गायों से हो जाती है, जिससे वाहन चालकों को चोटें आती हैं और वाहनों को नुकसान होता है. कई बार इन हादसों में जान का खतरा भी बना रहता है.

मवेशियां कर रही ट्रैफिक जाम
व्यवसायियों और राहगीरों ने बताया कि नगर की मुख्य सड़कों पर सुबह से शाम तक दर्जनों गायें मंडराती रहती हैं. ये मवेशी कभी बाजारों के पास, तो कभी चौक-चौराहों पर बैठे रहते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बन जाती है. ग्रामीणों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा मवेशियों को जल्द से जल्द पकड़कर गोशालाओं में शिफ्ट किया जाए. साथ ही, नगर पालिका को निर्देशित किया जाए कि इस पर स्थायी समाधान निकाले, जिससे सड़क सुरक्षा बहाल हो सके.

प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं
इस मुद्दे पर अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे आम जनता में नाराजगी है. लोगों का कहना है कि जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होगी, तब तक प्रशासन जागेगा नहीं. सड़कों पर बेसहारा गायों की बढ़ती संख्या और आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर गौ सेवक अनुराग दुबे ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूमती गायें न तो खुद सुरक्षित हैं, न ही आमजन के लिए.