छत्तीसगढ़ में तबादलों में गजब गड़बड़ियां
छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग में अफसर की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, शुक्रवार, 27 जून को जीएसटी विभाग ने अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है. इनमें से 68 अधिकारी ऐसे हैं, जो लंबे समय से एक ही स्थान पर पदस्थापित थे. वहीं इस तबादला सूची में एक ऐसे अधिकारी का नाम शामिल है, जिनका निधन 2024 में हो गया है.
मौत के 7 महीने बाद हुआ GST विभाग के अधिकारी का ट्रांसफर
विभाग की जारी तबादला सूची में कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग 2 में पदस्थ रहे अधिकारी दयाशंकर नेताम का तबादला नवा रायपुर के संयुक्त आयुक्त राज्य क बी आई यू (मुख्यालय) कार्यालय में कर दिया गया, जबकि दयाशंकर नेताम की मृत्यु नवंबर 2024 को हो गई.
अफसरों के कार्य प्रणाली पर उठे सवाल
अब जीएसटी विभाग ने अपनी गलती मानते हुए इसमें सुधार के लिए भेजा और संशोधन आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि अब ये चर्चा का विषय बना हुआ है.