Home देश इन 5 बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा 9% तक का...

इन 5 बैंकों में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा 9% तक का तगड़ा रिटर्न, चेक करें लिस्ट

9
0

इस दौर में अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी में ज्यादा रिटर्न की तलाश में हैं, तो कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अब भी अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं.कई बड़े बैंक जहां हाल ही में एफडी की ब्याज दरें घटा चुके हैं, वहीं कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अभी भी 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक फिलहाल सबसे ज्यादा 9% ब्याज ऑफर कर रहा है, जबकि यूनिटी, सूर्योदय, उत्कर्ष और जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की टॉप एफडी रेट्स 8.60%, 8.40%, 8.25% और 8.20% तक हैं.

बता दें कि आरबीआई ने फरवरी 2025 से अब तक रेपो रेट में 100 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की है. इसके बाद ज्यादातर बैंकों ने एफडी पर ब्याज कम कर दिया है. लेकिन कुछ छोटे फाइनेंस बैंक अब भी ऐसे हैं जो रेगुलर कस्टमर्स को 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप एफडी में ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो इन्हीं दरों पर जल्द लॉक कर लेना बेहतर होगा, क्योंकि इन बैंकों में भी रेट्स कभी भी घट सकते हैं.

इन बैंकों में मिल रहा है 8% से ज्यादा ब्याज:
स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक पहले नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक के नाम से जाना जाने वाला ये बैंक फिलहाल 18 महीने 1 दिन से 18 महीने 2 दिन की एफडी पर 9% ब्याज दे रहा है.
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक 1001 दिन की एफडी पर ये बैंक 8.60% ब्याज दे रहा है.
सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 30 महीने से ज्यादा और 3 साल तक की एफडी पर ये बैंक 8.40% ब्याज दे रहा है.
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक2 साल यानी 730 दिन से 3 साल यानी 1095 दिन तक की एफडी पर ये बैंक 8.25% का इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है.
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में 5 साल यानी 1825 दिन की एफडी पर इस बैंक की ब्याज दर 8.20% है.
अगर आप 1 साल, 3 साल या 5 साल के लिए एफडी करना चाहते हैं, तो सुर्योदय, जना और यूनिटी बैंक जैसे विकल्प बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. इन ब्याज दरों के आधार पर आप अपनी निवेश योजना तय कर सकते हैं.ब्याज दरें कुछ इस प्रकार हैं-

1 साल की एफडी पर ब्याज दरें:
अगर आप सिर्फ 1 साल के लिए एफडी करवाना चाहते हैं, तो इस अवधि में सबसे ज्यादा ब्याज दर सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा है, जो 7.90% है. इसके बाद जना बैंक 7.50% और यूनिटी बैंक 7.00% पर ब्याज दे रहे हैं. जबकि स्लाइस और उत्कर्ष बैंक की दरें तुलनात्मक रूप से कम हैं.

सुर्योदय बैंक: 7.90%
जना बैंक: 7.50%
यूनिटी बैंक: 7.00%
स्लाइस बैंक: 6.75%
उत्कर्ष बैंक: 6.25%
3 साल की एफडी पर ब्याज दरें:
3 साल की अवधि में एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज स्लाइस बैंक और उत्कर्ष बैंक दे रहे हैं – दोनों 8.25% की दर से. इसके बाद यूनिटी बैंक और जना बैंक क्रमश: 8.00% और 7.75% की दर दे रहे हैं.सुर्योदय बैंक की तरफ से सबसे ज्यादा यानी 8.40% ब्याज मिल रहा है, लेकिन वह 30 महीने या उससे ज्यादा की अवधि पर लागू है, जो लगभग 2.5 साल से थोड़ी ज्यादा होती है.

सुर्योदय बैंक (30 महीने+): 8.40%
स्लाइस बैंक: 8.25%
उत्कर्ष बैंक: 8.25%
यूनिटी बैंक: 8.00%
जना बैंक: 7.75%
5 साल की एफडी पर ब्याज दरें:
अगर आप लंबी अवधि के लिए एफडी करना चाहते हैं यानी 5 साल के लिए, तो जना बैंक सबसे ज्यादा 8.20% की दर से ब्याज दे रहा है. इसके अलावा यूनिटी और सुर्योदय बैंक दोनों 8.00% की दर से रिटर्न दे रहे हैं, जबकि स्लाइस और उत्कर्ष बैंक 7.75% पर हैं.

जना बैंक: 8.20%
यूनिटी बैंक: 8.00%
सुर्योदय बैंक: 8.00%
स्लाइस बैंक: 7.75%
उत्कर्ष बैंक: 7.75%
छोटे फाइनेंस बैंक में एफडी करते समय किन बातों का ध्यान रखें?
छोटे फाइनेंस बैंक में किया गया डिपॉजिट DICGC के तहत 5 लाख रुपये तक इंश्योर्ड होता है. हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे बैंकों में एफडी करते समय सावधानी जरूरी है, क्योंकि इनका ऑपरेटिंग मॉडल रेगुलर कमर्शियल बैंकों से थोड़ा अलग होता है.

कम समय में पाएं अच्छा रिटर्न
अगर आप कम समय में अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो सुर्योदय की 1 साल की एफडी एक अच्छा विकल्प हो सकता है. वहीं, मध्यम अवधि (2.5 से 3 साल) के लिए सुर्योदय और स्लाइस बैंक बेहतर हैं. और अगर आप 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो जना बैंक की एफडी सबसे ज्यादा रिटर्न देती है. निवेश से पहले अपने रिस्त, बैंक की क्रेडिट रेटिंग और TDS नियम जरूर चेक करें.

अगर आप ज्यादा ब्याज पाने के लिए एफडी ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों की टॉप रेट्स पर नजर रखना फायदेमंद हो सकता है. हालांकि सावधानी के साथ निवेश करना बेहतर होगा.