ईरान-इजरायल के बीच मिसाइल हमलों का असर भारत की फ्लाइट्स पर भी पड़ा है. दिल्ली एयरपोर्ट आने वाली कई फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई. मिडिल ईस्ट के मौजूदा हालात और एयर स्पेस बंद होने की वजह से उड़ानों पर भी असर देखा गया. एअर इंडिया की 17, इंडिगो की 8 और अन्य एयरलाइन्स की 3 फ्लाइट्स कैंसिल की गई हैं. इनमें कई विमान ऐसे हैं, जिनको दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरना था.दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से जाने वाले कुल 20 विमान को रद्द किया गया. वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाले करीब 28 विमान को रद्द किया गया.
इंडिगो ने फिर शुरू की फ्लाइट्स की आवाजाही
दिल्ली हवाई अड्डे पर आने वाली 28 और राजधानी से जाने वाली 20 उड़ानों सहित 48 फ्लाइट्स रद्द की गई हैं. इस बीच इंडिगो ने अपनी उड़ानों का परिचालन फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. बता दें कि ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर लागू होने के बाद एयरस्पेस जब खुलने लगे तो इंडिगो ने फिर से फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू कर दी. इंडिगो ने कहा कि मिडिल ईस्ट में हवाई अड्डे धीरे-धीरे फिर से खुल रहे हैं, इसलिए वह इन मार्गों पर “विवेकपूर्ण और क्रमिक रूप से परिचालन फिर से शुरू कर रहा है”
सुरक्षित उपलब्ध उड़ान मार्गों पर हो रहा विचार
एयरलाइन कंपी ने कहा, “हम स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. सुरक्षित और बिना बाधा के यात्रा सुनिश्चित करने के लिए सबसे सुरक्षित उपलब्ध उड़ान मार्गों पर पूरी तरह से विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यात्री हमारे मोबाइल ऐप या वेबसाइट के ज़रिए अपडेट रहें. आपकी निरंतर समझ और विश्वास के लिए धन्यवाद.’
स्पाइसजेट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मिडिल ईस्ट में हवाई क्षेत्र बंद होने की वजह से उसकी कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.