Home देश चीन-रूस के उड़े तोते, इजरायल ने गाजा पर दागा ऐसा हथियार; मच...

चीन-रूस के उड़े तोते, इजरायल ने गाजा पर दागा ऐसा हथियार; मच गई विनाशलीला, देखिए

99
0

जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे जंग करने के तरीकों में भी बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में इजरायल ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो अभी तक अमेरिका, चीन और रूस जैसी महाशक्तियां नहीं कर पाई हैं. गाजा के साथ जंग के दौरान इजरायल ने लेजर हथियार का इस्तेमाल करते हुए दुश्मन को ड्रोन को मार गिराया है. ऐसा करने वाला इजरायल दुनिया का पहला देश बन गया है.

किसने बनाया लेजर डिफेंस सिस्टम

लेजर की मदद से दुश्मन को ड्रोंस को मार गिराने वाला डिफेंस सिस्टम इजरायल में मौजूद रक्षा कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स के जरिए बनाया गया है. हैरान कर देने वाले इस सिस्टम में एक तेज रोशनी की किरण दुश्मन के ड्रोन पर फोकस की जाती है कुछ ही लम्हों में वो ड्रोन तबाह हो जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस रोशनी में ऐसा क्या होता है कि ड्रोन गिर जाता है? तो इसका जवाब है कि उस लेजर वाली रोशनी में हीट (गर्मी) होती है जो ड्रोन को जलाकर गिरा देती है.

क्या बोली लेजर सिस्टम बनाने वाली कंपनी?

लेजर सिस्टम बनाने वाली कंपनी ने बताया कि इस जंग के दौरान एयरफोर्स के जवानों ने इस लेजर सिस्टम को मैदान में आजमाया और बहुत अच्छे नतीजे मिले, जिससे कई लोगों की जान बची और देश की संपत्ति सुरक्षित रही. इसराइल के रक्षा मंत्रालय के ब्रिगेडियर जनरल यहूदा एलमकायस का कहना कि यह पहली बार है जब इतनी ताकतवर लेजर किरण को असली जंग में इस्तेमाल किया गया और सफलता मिली.