मुठभेड़ स्थल से तीन एके-47 राइफल, चार सेल्फ लोडिंग राइफल (SLR), छह इंसास राइफल, एक कार्बाइन, छह .303 राइफल, एक बैरल ग्रेनेड लांचर (BGL), दो रॉकेट लांच. दो 12 बोर बंदूकें, एक देशी पिस्तौल, दो मजल लोडिंग बंदूकें और भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों की पहचान राज्य के खूंखार नक्सलियों के रूप में की गई है, जिन पर कुल 3.33 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. सुरक्षा बलों ने बुधवार को बीजापुर-नारायणपुर जिले की सीमा पर अभुजअभुजमाड़ के जंगलों में भीषण मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित नक्सल समूह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया. इनमें 12 महिला नक्सली भी शामिल हैं. यह नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है.