Home Uncategorized इंजीनियर, वारफेयर का उस्ताद, कौन था डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू

इंजीनियर, वारफेयर का उस्ताद, कौन था डेढ़ करोड़ का इनामी नक्सली बसवराजू

11
0

लगभग 70 वर्षीय बसव राजू भारत के सबसे वांछित माओवादी नेताओं में से एक थे, जिनके सिर पर 1.5 करोड़ रुपये का इनाम था। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के जियान्नापेटा गांव के मूल निवासी था। उसने वारंगल में क्षेत्रीय इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) से बीटेक की डिग्री हासिल की थी।