Home News फिरोजाबाद में बिजली कर्मचारियों पर महिला को टॉर्चर करने का आरोप, FIR...

फिरोजाबाद में बिजली कर्मचारियों पर महिला को टॉर्चर करने का आरोप, FIR की दी थी धमकी, डरी हुई महिला की मौत

40
0

फिरोजाबाद में कथित तौर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की धमकी देने की वजह से एक महिला की मौत हो गई. अधिकारियों ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

Firozabad News: फिरोजाबाद में चूड़ी जुड़ाई मजदूरी कर अपना गुजारा करने वाली महिला की सदमे से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला पर विद्युत विभाग का 1100 रुपये का बिल बकाया था. आरोप है कि इस बिल को लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने महिला को एफआईआर का भय दिखाकर बुरी तरह टॉर्चर किया. एफआईआर और जेल जाने का नाम सुनते ही महिला गिर पड़ी. उसे आनन फानन में उसके पड़ोसी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फिरोजाबाद के थाना उत्तर इलाके के नगला करन सिंह की रहने वाली प्रेमलता के पति की मौत काफी दिन पहले ही हो चुकी है, उनके घर पर बिजली के कनेक्शन का 1100 रुपये का बिल बकाया था. बिजली विभाग की टीम बिल की बकाया रकम की रिकवरी करने के लिए महिला के घर पहुंची थी. बिजली विभाग की टीम ने मृतका प्रेमलता को धमकाते हुए बिल जमा करने की बात कही और टीम ने मीटर उतार लिया.

FIR और जेल जाने के नाम से बेहोश हुई महिला
मृतका प्रेमलता के पड़ोसी राजपाल ने बताया कि मीटर उतारने के बाद विद्युत विभाग की टीम ने बिल जमाना करने पर मुकदमा दर्ज करने और जेल भेजने की धमकी दे डाली. एफआईआर और जेल जाने का नाम सुनते ही प्रेमलता की तबीयत बिगड़ गई. महिला को पड़ोसियों ने अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

महिला की मौत के बाद धरने पर बैठे पड़ोसी
पड़ोसियों के मुताबिक प्रेमलता के घर पहुंचे विद्युत कर्मचारियों ने ₹1100 का बिल तत्काल जवान करने का दबाव उन पर बनाया और बिल न जमा करने की सूरत में उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दे डाली.  वहीं महिला की मौत के बाद स्थानीय लोग बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए, मामले की जानकारी लगने पर सदर विधायक मनीष असीजा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस मामले में जिलाधिकारी रमेश रंजन से बात कर दोषी विद्युत कर्मियों पर करवाई करने की बात कही.

अधिकारी बोले- दोषी पाए जाने पर कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी नागेंद्र कुमार का कहना है कि महिला की तबीयत पहले से ही खराब थी,  लेकिन फिर भी इस मामले की पूरी जांच गंभीरता के साथ की जाएगी. अगर विद्युत विभाग के कर्मचारी इसमें दोषी पाए जाते हैं तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी