
बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में संलग्न एक ट्रेक्टर को आग की लपटों में झोंक दिया, साथ ही चालक को काम बंद करने की चेतावनी दी अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने तैयार रहने धमकाया। पुलिस के मुताबिक पामेड़ से धर्माराम के मध्य सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, इसी दौरान बीती देर शाम अचानक 15-20 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सली कार्यस्थल पर आ धमके। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों को मारपीट कर भगा दिया और चालक को जान से मारने की धमकी दी। तत्पश्चात निर्माण कार्य में प्रयुक्त ट्रेक्टर का डीजल टेंक फोड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। आगजनी में ट्रेक्टर जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। इस घटना के बाद से अंदरूनी धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है । उल्लेखनीय है कि जिले के सबसे संवेदनशील और पहुंच विहीन थाना पामेड़ क्षेत्र में सडक़ निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किया गया है, किन्तु नक्सली पहले से ही सड़क पुल पुलिया निर्माण कार्य का विरोध करते आ रहे हैं।