Home देश भारत ने अभी हमला किया नहीं, भागने लगे पाकिस्तानी, सीमा पर वीरान...

भारत ने अभी हमला किया नहीं, भागने लगे पाकिस्तानी, सीमा पर वीरान पड़े बंकर दे रहे गवाही

53
0

भारत के हमला से पहले उस पार से रुझान आने शुरू हो चुके हैं. एक तो खैबर पख्तूनवा में उनके पुलिस और सिपाही उलझ गए. इधर एलओसी पर पाकिस्तानी सैनिक बंकर खाली कर रहे हैं. बंकर और पोस्ट से झंडे उतारे जा रहे हैं. वहीं, सैनिक वर्दी उतार कर सिविल वर्दी पहन लिए हैं.

पहलगाम में हिंदुओं के नरसंहार पर बड़ा खुलासा हुआ है. एनआई के जांच में खुलासा हुआ है कि आतंकी 15 अप्रैल को ही घाटी में पहुंच चुके थे. सूत्रों से पता चला है कि पकड़े गए ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) ने खुलासा किया है कि आतंकी हमले से 2 दिन पहले बैसरन घाटी में मौजूद थे. इसके अलावा 3 और जगहों की रेकी की गई थी. ये तीनों लोकेशन आरु घाटी, एम्यूजमेंट पार्क और बेताब घाटी आतंकियों के टारगेट पर थीं.  वहीं, 20 के करीब OGW(ओवर ग्राउंड वर्कर) की पहचान की जा चुकी हैं. इनमे से कई OGW की गिरफ्तारी की जा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक 4 OGW ने पाकिस्तानी आतंकियों को रेकी करने में मदद की थी.

पहलगाम की घाटी में मारे गए निर्दोष हिंदुओं का चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा. आतंकवादी और उनके आकाओं की सफाई की तैयारी चल रही है. पाकिस्तान पर अटैक की तैयारी के लिए दिल्ली में मैराथन बैठक चल रही है. वहीं, भारत के आतंकी हमले के जवाबी कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने सीमा पर अपने फौज की हलचल बढ़ा दी है बल्कि पीएफ ने सीमा पर अपने फाइटर जेट भी दौड़ा रहे हैं. भारत से होकर जाने वाली हवाओं की सरसराहट से भी आधी रात को खौफ से जग जा रहे है. इधर, पाकिस्तानी नेताओं की भी हवा टाइट है. उनको हमले का भय सता रहा है.