दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से छह उच्च गुणवत्ता वाले हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें दो सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल (.32 बोर) और चार सिंगल शॉट पिस्टल शामिल हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपी असरारुल हक (30 वर्ष) और राम प्रवेश सिंह (33 वर्ष) दोनों उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला है कि दोनों ने ये हथियार मध्य प्रदेश के एक सप्लायर से खरीदे थे और इन्हें दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा के अपराधियों को सप्लाई करने वाले थे.
स्पेशल सेल की साउदर्न रेंज को सूचना मिली थी कि दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टर और अपराधी मध्य प्रदेश से अत्याधुनिक हथियार मंगवा रहे हैं. करीब चार महीने की कड़ी निगरानी और जांच के बाद गिरोह के कुछ सदस्यों की पहचान की गई.