Home क्रांइम इंस्टाग्राम पर मीठी-मीठी बातें, कहा- मिलने नहीं आओगी? खुशी-खुशी पहुंची मिलने

इंस्टाग्राम पर मीठी-मीठी बातें, कहा- मिलने नहीं आओगी? खुशी-खुशी पहुंची मिलने

41
0

आज-कल के समय में सोशल मीडिया का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर कई नए लोगों को फॉलो करते हैं, दोस्ती करते हैं और मिलते हैं. लेकिन कई बार सोशल मीडिया पर नए लोगों से मिलना हमारे लिए इतना महंगा पड़ जाता है कि हमें उसकी कीमत जान से चुकानी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ कोलकाता में नाबालिग छात्रा के साथ. जिसे इंस्टाग्राम पर दोस्ती की कीमत इतनी महंगी पड़ गई कि आप सोच भी नहीं सकते. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है. मामला कोलकाता है, जहां तीन कॉलेज छात्रों ने इंस्टाग्राम पर 16 साल की बच्ची से पहले तो दोस्ती की. दोस्ती के बाद नाबालिग को भरोसा दिलाकर मिलने बुलाया और जब नाबालिग मिलने पहुंची तो उसके साथ कुछ ऐसा किया जिसने इंसानियत की सारी हदें पार कर दी.

पिता के अकाउंट से कराया होटल रूम बुक
दरअसल, वारदात बीते साल 19 दिसंबर की है. नाबालिग छात्रा को इंस्टाग्राम पर ‘सेक्सी 2.0’ नाम के ग्रुप में एड किया गया. इस ग्रुप में नाबालिग की दोस्ती आरोपियों से हुई. आरोपियों ने उसे बहला फुसला कर फिल्म देखने और लंच करने के बहाने से कोलकाता के गोलपार्क इलाके के एक गेस्ट हाउस में बुलाया. नाबालिग छात्रा अपनी मां के साथ लेक मॉल गई थी, जहां से आरोपियों ने उसे अगवा कर लिया. आरोपियों ने नाबालिग को अपनी बातों में फंसाकर उसके पिता के अकाउंट से यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए पैसे भी ट्रांसफर करवाए, जिससे वे दो रूम बुक कर सकें और शराब खरीद सकें. इसके बाद आरोपियों ने बारी-बारी से नाबालिग के साथ दरिंदगी की. जब नाबालिग ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकी दी और मारपीट की. इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर चुप रहने को कहा.