उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक घर में नई दुल्हन के आने की खुशियां ज्यादा समय तक नहीं चल सकीं. बेचारे दूल्हे ने न जाने अपनी दुल्हनियां को लेकर कितने सपने सजाए होंगे. मगर दुल्हन के प्रेम रोग ने सब बर्बाद कर दिया. शादी के महज 4 दिन बाद ही प्रेमी से हंस हंस कर बात करते हुए पति ने पकड़ लिया था. पर उसने माफ कर दिया. हालांकि, महिला ने सारी हदें पार करते हुए 5 महीने बाद ही सबकी नींदे उड़ा दीं. वो अपने प्रेमी संग फूर्र हो गई. आइए बताते हैं पूरा मामला…
4 दिन में खुला प्रेम रोग
प्रतिक्षा तिवारी की शादी कानपुर के जरौली के रहने वाले राम तिवारी से पिछले साल नवंबर में हुई थी. राम तिवारी पुणे में रहकर चाय की दुकान चलाते हैं. राम तिवारी से शादी के बाद भी महिला अपने प्रेमी से छुप-छुपकर बातें करती थी. राम तिवारी ने शादी के महज 4 दिन बाद ही महिला को उसके प्रेमी मनीष रजावत से बात करते हुए पकड़ लिया था.