Home ब्रेकिंग पटाखों की जगह गूंज उठी गोलियां! प्यार की ऐसी सजा, वजह जान...

पटाखों की जगह गूंज उठी गोलियां! प्यार की ऐसी सजा, वजह जान आपके भी आ जाएंगे आंसू

31
0

शादी को हमारे देश में बड़ा पवित्र माना जाता है. यही कारण है कि हमारे देश में इसे बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और परिवार के सभी बड़े नए जोड़े को जुग-जुग जीने की आशीर्वाद देते हैं. लेकिन महाराष्ट्र के जलगांव में कुछ ऐसा हुआ जिसने शादी की परिभाषा ही बदल कर रख दी. जहां एक ओर परिवार में शादी की खुशियों की गूंज होनी चाहिए थी, वहां अचानक गोलियों की आवाज ने मातम पसरा दिया. चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है.

दरअसल, मामला महाराष्ट्र के जलगांव जिले के चोपड़ा शहर का है, जहां एक पूर्व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सब-इंस्पेक्टर ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी और दामाद को गंभीर रूप से घायल कर दिया. यह दर्दनाक घटना शनिवार रात करीब 10:15 बजे अंबेडकर नगर क्षेत्र में एक हल्दी समारोह के दौरान हुई. लेकिन एक पिता ने अपनी ही बेटी और दामाद के साथ ऐसा किया क्यों, इसका कारण जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी.