Home क्रांइम ड्रग्स की दुनिया में एक और कांड! म्याऊ-म्याऊ के जाल में फंसा...

ड्रग्स की दुनिया में एक और कांड! म्याऊ-म्याऊ के जाल में फंसा नशे का सौदागर

45
0

रात के सन्नाटे में जब ठाणे की गलियां नींद के आगोश में थीं, तभी एक शिकारी अपने शिकार के इंतजार में था, लेकिन इस बार शिकारी अपराधी नहीं, बल्कि कानून के रक्षक थे. जी हां, ठाणे पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने घोड़बंदर रोड पर जाल बिछाकर 21 वर्षीय ड्रग तस्कर को धर दबोचा. आरोपी के पास से 242 ग्राम मेफेड्रोन (म्याऊ-म्याऊ ड्रग्स) बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 48 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान घेवरम पटेल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और हैदराबाद में निवास कर रहा था. पुलिस के मुताबिक घेवरम बड़े पैमाने पर नशे का जाल फैलाने की तैयारी में था. लेकिन इसके पहले ही उसे पकड़ लिया गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

गुप्त सूचना बनी पुलिस के लिए हथियार
इस सफलता का आधार एक गुप्त सूचना रही, जिसके तहत पुलिस को खबर मिली थी कि घोड़बंदर रोड क्षेत्र में एक व्यक्ति ड्रग्स की सप्लाई करने वाला है. सूचना मिलते ही ठाणे क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल हरकत में आ गई. योजना बनाकर इलाके में जाल बिछाया गया और गतिविधियों पर नजर रखी गई. जैसे ही घेवरम पटेल मौके पर पहुंचा, पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
घेवरम के पास से मिली मेफेड्रोन की मात्रा न केवल चौंकाने वाली थी, बल्कि इसके दाम भी हैरान कर देने वाले थे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 48 लाख रुपये आंकी गई है. आरोपी के खिलाफ कासारवडवली पुलिस स्टेशन में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है