पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के गुस्से से पाकिस्तानी सेना में बौखलाहट का माहौल है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पुंछ के पास पाकिस्तानी सीमा में स्थित कोटली इलाके में पाकिस्तानी फौजियों को देखा गया है, जिनके पास हथियार तो हैं लेकिन फिर भी डरे हुए हैं. LOC पर ये तस्वीर पाकिस्तान के कोटली इलाक़े की है. लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास पठानी सूट में सिविल कपड़े पहनकर हथियार लेकर पाकिस्तानी आर्मी के जवान मुआयना कर रहे हैं. हथियार को शॉल के अंदर छुपाकर इलाके की पूरी रेकी कर रहे हैं.