Home क्रांइम मणिपुर में ड्रग माफिया पर पुलिस का तगड़ा एक्शन! भारी मात्रा में...

मणिपुर में ड्रग माफिया पर पुलिस का तगड़ा एक्शन! भारी मात्रा में ब्राउन शुगर और हेरोइन जब्त

55
0

मणिपुर के शांत से दिखने वाले थौबल जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए. शुक्रवार रात शुरू हुई इस कार्रवाई ने नशे के काले कारोबार के उस चेहरे को उजागर किया, जो अब तक परदे के पीछे छुपा बैठा था. दरअसल, मणिपुर के थौबल जिले में पिछले कई दिनों से ड्रग्स का करोबार चल रहा था. जिसे लेकर अब पुलिस को बड़ी जीत हासिल हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, हेरोइन, कई नशीले पदार्थ के साथ लाखों का कैश भी जब्त किए गया है.

भारी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त
पुलिस ने बताया कि पहली कार्रवाई लिलोंग हाओरीबी इलाके में की गई. यहां वांगमायुम बारुल आलम के घर पर जब सुरक्षाबलों ने छापेमारी की, तो चौंकाने वाली मात्रा में मादक पदार्थ मिले. तलाशी के दौरान उनके घर से 3.9 किलोग्राम ब्राउन शुगर, सात साबुन के डिब्बे जिनमें प्रत्येक में लगभग 12 ग्राम हेरोइन चूरा था, और कोडीन युक्त 100 मिलीलीटर की सात बोतलें बरामद की गईं.